डीएम ने जखा(बच्चा जेल) में बांटे कम्बल, चादर

Uncategorized

14_11_2014-14fkb14-c-2फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने जखा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के किशोर बन्दियो को कम्बल व चादर वितरण की| उन्होंने जेल के अधीक्षक को अवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने वलीपुर गाँव के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के बच्चो को ड्रेस वितरण किया| इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की औपचारिकता छोड़ गरीब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। बाल दिवस पर यूनीफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

डीएम नरेन्द्र कुमार सिंह ने जखा जेल के बच्चो से मुलाक़ात की| उन्होंने जेल के सभी कमरों में जाकर व्यवस्था देखी| इस दौरान उन्होंने सभी बच्चो को गददे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चो को कम्बल, चादर, तथा इनर का वितरण किया| बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह भी मौजूद रहे|

इसके पश्चात डीएम श्री चौहान ग्राम पंचायत वलीपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को नि:शुल्क ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पांडाल में बैठे कुछ बच्चे यूनीफार्म नहीं पहने थे। पांडाल में पहुंचते ही डीएम ने बिना यूनीफार्म पहने एक बच्चे को बुलाकर पूछा कि कहां पढ़ते हो। बच्चे ने जवाब दिया कि एएम पब्लिक स्कूल चंदौआ। इस पर डीएम बोले यहां क्या कर रहे हो तो बच्चे ने कहा कार्यक्रम में आये हैं। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 292 बच्चों पर मात्र तीन शिक्षक हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि ब्लाक में करीब 13 विद्यालयों में यूनीफार्म बांटी जा चुकी है। शिक्षक पियूष कटियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी रामलखन आर्या, प्रधान ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।