विदेश मंत्री के गाँव में हुई चोरी की रिपोर्ट डकैती की धारा में बदली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती 26 मार्च की रात रात विदेश मंत्री के पैत्रक ग्राम पितौरा में बदमाशो ने घर में मौजूद लोगो को मकान के अन्दर बंधक बनाया और जमकर मारपीट करने के बाद नगदी जेवर लूट लिये थे | पुलिस ने मामले को चोरी की धारा में दर्ज कर लिया था | लेकिन बाद में पुलिस ने ने चोरी की रिपोर्ट को डकैती की धारा में बदल दिया | अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी की तलाश नही कर पाई है |

विदेश सलमान खुर्शीद के गांव पितौरा निवासी बली खां के पुत्र अदील व जमीर अहमद सऊदी अरब में काम करते है। बुधवार रात बली खां के घर दीवार फांद कर करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश घुस गए थे । बली खा घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने उनके दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद वह दूसरे कमरों में घुस गए। वहा एक कमरे में बली खां की पत्‍‌नी ताहिरा बेगम, फलक बेगम पत्‍‌नी अदील खां और बच्ची शना सो रही थी। बदमाशों ने ताहिरा बेगम का मुंह दबाकर मारपीट कर अलमारी की चाबियां मागी। ताहिरा ने आनाकानी की तो तमंचा दिखाकर धमकाया। इस पर उन्होंने बदमाशों को चाबियां दे दीं। ताहिरा व फलक को बदमाश असलहों के दम पर बंधक बनाए रहे। बदमाश अलमारियों से सोने के जेवर व 30 हजार रुपये तथा कुछ चांदी के जेवर निकाल ले गये। बदमाशों के चले जाने के बाद महिलाओं ने कमरे में बंद बली खां को जगाकर लूट की जानकारी दी थी । उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बली खां ने बताया कि करीब 65 तोले सोने व कुछ चादी के जेवर तथा नकदी बदमाश लूट ले गए। उन्होंने जेवरात की सूची सहित घटना की तहरीर कोतवाली में दी। घायल ताहिरा बेगम का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। पितौरा के निकट कुबेरपुर स्थित स्कूल के पास एक सूखे कुएं में जेवर के खाली डिब्बे व आर्टीफिशियल ज्वैलरी पड़ी देख वहा भीड़ लग गयी। पुलिस की मौजूदगी में उन्हे निकाला गया। लूट की सूचना पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी बली खां के घर पहुंचे।
फिलहाल पुलिस ने मामला डकैती की धारा में बदल दिया है और जाँच कर रही है |