बनारस के आरपी घाट पर बम विस्फोट

Uncategorized

वाराणसी|| वाराणसी के शीतला घाट पर मंगलवार की शाम गंगा आरती के दौरान हुए धमाके में 20 लोग घायल हुए हैं। शीतला घाट वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेघ घाट के पास है। पुलिस अधिकारी एवं बचावकर्मी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों में कई विदेशी सैलानी भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरती के दौरान जनसुविधा के लिए लए गए पानी के टैंक के पास ही धमाके होने की सूचना है।

सूत्रों के अनुसार विस्फोट के दौरान धातु के टुकड़े निकले जिससे लोग घायल हुए हैं। विस्फोटक दूध के कंटेनर में रखा था।

दिल्ली में गृहमंत्रालय से जारी वक्तव्य के अनुसार विस्फोट काफी गंभीर था। हालांकि इसे अभी आईईडी विस्फोट नहीं माना जा सकता है। विस्फोट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है।

बनारस के अधिकतर घाटों तक जाने के रास्ते काफी संकरे हैं, जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों को राहत एवं बचाव कार्य करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

एंबुलेंस को भी विस्फोट स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। घायलों को गोदौलिया के पास के मारवाड़ी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। विस्फोट के बाद बनारस में सन्नाटा पसर गया है।