घटिया निर्माण के खुलासे से बचने को मुख्यमंत्री से उदघाटन टालने की तैयारी

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र शमशाबाद में घटिया भवन निर्माण व अन्य खामियों के चलते अब स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के खुलासे के भय से मुख्यमंत्री से उदघाटन करवाने से कतरा रहा है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग इस जोड़ तोड़ में लगा हुआ है कि मुख्यमंत्री से मात्र बरौन स्वास्थ्यकेन्द्र का ही उदघाटन करवा लिया जाये। फिर भी स्वास्थ्य विभाग शमशाबाद के जर्जर भवन की पुताई इत्यादि कराकर रफूगीरी में जुटा है।

विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमीशन के चक्कर में ठेकेदार द्वारा घटिया भवन निर्माण कराये जाने के बावजूद हैन्डओवर कर लिया गया था। जो मुख्यमंत्री के उदघाटन किये जाने की सूचना लगते ही स्वास्थ्य विभाग की गले की फांस बना हुआ है। जबसे स्वास्थ्य विभाग के मुख्यमंत्री की संभावित उदघाटन की सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तब से शमशाबाद सहित अन्य चारों सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्रों की रफूगीरी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

शमशाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र की तो यह हालत है कि यहां पर निर्माण कार्य इतना घटिया करवाया गया है कि अभी से ही प्लास्टर टपकने लगा है। लेकिन प्लास्टर को रंगाई पुताई से स्वास्थ्य विभाग रफू करने में जुटा है, फिर भी मामला दबता नजर नहीं आया तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक नई जुगत सूझी। उन्होंने अब मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को ही बरौन तक सीमित रखने की जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग इस जोड़तोड़ में लगा हुआ है कि शमशाबाद स्वास्थ्यकेन्द्र का उदघाटन मुख्यमंत्री से न कराकर मात्र बरौन सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का ही उदघाटन कराकर मुख्यमंत्री के प्रोग्राम की इतिश्री कर ली जाये।

स्वास्थ्य विभाग ने यदि इस घटिया निर्माण पर पहले ही ध्यान दिया होता तो आज स्वास्थ्य विभाग के सामने इतनी बड़ी समस्या नहीं आती। वहीं सूत्रों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र के भवन निर्माण में कमीशनखोरी के चलते घटिया निर्माण को नजरंदाज करता रहा। वहीं यदि घटिया निर्माण था तो स्वास्थ्य विभाग को ठेकेदार से हैन्डओवर में ही नहीं लेना चाहिए था। लेकिन कमीशन के लालच में चिकित्सा विभाग ने ठेकेदार से सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र शमशाबाद को हैन्डओवर कर लिया है। जो अब चिकित्सा विभाग की गले की फांस बना हुआ है।