जिमनास्टिक की मंडलीय प्रतियोगिता में नहीं पहुंचे गैर जनपदों के खिलाड़ी

Uncategorized

schoolफर्रुखाबाद: जिमनास्टिक की मंडलीय प्रतियोगिता में सोमवार को गैरजनपद का एक भी खिलाड़ी प्रतिभाग करने नहीं पहुंचा| आयोजक दिनभर खिलाडियों के पहुँचने का इन्तजार करते रहे| बाद में थकहार कर जनपद के खिलाडियों का ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कर दिया गया| अब यह खिलाड़ी 14 से 16 नवंबर तक इलाहाबाद में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे|

माध्यमिक स्कूलों की मंडलीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय बृह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ में किया गया था| इस प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के सभी जनपदों के खिलाडियों को प्रतिभाग करना था| लेकिन जनपद के खिलाडियों को छोड़कर अन्य किसी जनपद की टीम ने प्रतिभाग नहीं किया| आयोजक दिनभर अन्य जिलों की टीमों के पहुँचने का इन्तजार करते रहे| लेकिन शाम तक जब कोई टीम नहीं पहुंची तो प्रतियोगिता की केवल औपचारिकता पूरी की गई| इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे जिले के सभी खिलाडियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनके आपसी प्रदर्शन के आधार पर चयन कर दिया गया| जिनमे बालिका वर्ग से राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा अपूर्वा, नेहा बाथम, ख़ुशी, आकांक्षा यादव, अनघा और लवी शामिल हैं| जबकि बालक वर्ग से राष्ट्रीय जनता स्कूल फतेहगढ़ के नृपेन्द्र सागर, ऋषभ सक्सेना, मोहम्मद कासिम, मोहन, सरपंच, हसीबुद्दीन, योगेश और अक्षय शामिल हैं| प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीडा प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया| प्रतियोगिता में जीजीआइसी की व्यायाम शिक्षिका अनसुइया दीक्षित, रस्तोगी के रामतीर्थ अग्निहोत्री, फर्रुखाबाद जूडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक पाण्डेय, जूडो कोच अजीत पाल, योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे|

जूडो की मंडलीय टीम में जिले के पांच छात्र शामिल
जूडो की मंडलीय टीम में जिले के पांच छात्र-छात्राएं शामिल हो गए हैं| यह सभी छात्र 17 से 19 नवंबर को वनारस में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे| गौरतलब है कि रविवार को कानपुर के सरदार पटेल इंटर कालेज बैरी में आयोजित हुई जूडो की मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद के खिलाडियों ने अपनी ताकत और तकनीक का लोहा मनवाया था| इस प्रतियोगिता में जिले के 9 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया| जिनमे पांच खिलाडी फ़ाइनल खेलने के बाद राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे| जिनमे राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा शिवानी झा, दिव्यांशी कटियार, फिजा हुसैन और साक्षी मिश्रा और राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ का एकमात्र छात्र सौर्य गुप्ता शामिल है| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने सभी विजेता खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए वनारस में होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने की कामना की है|