ओवरलोडिंग और डग्गामारी में 38 वाहनो का चालान, शुरुआत अख़बार की जीप से हुई

Uncategorized

7april-policecheckingफर्रुखाबाद: यूं तो आदेश और कड़ाई जिलाधिकारी की थी मगर अखबारों में लगातार डग्गामारी और ओवरलोडिंग की खबरे छपने से दुखी एआरटीओ की टीम ने सबसे पहले अख़बार की जीप को ही निशाना बनाया| कल मंगलवार को सुबह सुबह जीप पकड़ने के बाद अख़बार के दफ्तर से फोन आने के बाद ही जीप छूटी| फिलहाल पुलिस और एआरटीओ की टीम की ऊपरी कमाई पर चोट हुई है मगर मजबूरी है सो ताबड़तोड़ कार्यवाही भी हुई है| जिलाधिकारी के आदेश पर ओवर लोडिंग व डग्गामारी के खिलाफ अभियान में एआरटीओ ने 38 वाहनों का चालान किया। पकड़े गये वाहनों से 75 हजार रुपये जुर्माना जमा कराया गया है। अभियान की जद में कई स्कूलों की वैन भी आ गयी हैं।

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने एआरटीओ को डग्गामार और ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। एआरटीओ प्रवर्तन देवमणि भारती ने बताया कि विगत तीन दिन से चल रहे अभियान के तहत 38 वाहनों का चालान किया गया है। इनमें 20 मैजिक, 14 टेंपो टैक्सी, एक निजी जीप व एक पिकअप के अलावा दो पब्लिक स्कूलों की वैन का भी चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन कार्रवाई में लगभग 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]