ग्रामीण की गोली मारकर ह्त्या, व्यापारी फांसी पर लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नगला दलजीत सिंह निवासी सर्वेश यादव (३२) की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई|  उसका शव आज दिन के २ बजे गाँव के निकट खरौआ नाली में पड़ा मिला| जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई|

सर्वेश की पीठ, छाती व कनपटी में गोली के तीन निशान देखे गए| अविवाहित सर्वेश बीती रात ८ बजे घर से शौंच करने को गया था| वापस न लौटने पर उसे तलाश किया गया| सर्वेश के छोटे भाई की शादी हो चुकी है| पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला मालूम पड़ रहा है|

* कोतवाली मोहम्दाबाद के ही ग्राम तेरा निवासी अमर सिंह यादव के २५ वर्षीय पुत्र जितेन्द्र ने पड़ोस के बाग़ में फांसी लगाकर जान दे दी| विवाहित जितेन्द्र की बसे चलती हैं|