जब मोदी ने मंच पर ठीक किया प्रधान का माइक

Uncategorized

PM-Modiवाराणसी: जयापुरा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रधान ‘सेवक’ के रूप में भी नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने माइक तक ठीक से नहीं पहुंच पा रहीं गांव की महिला प्रधान की मुश्किल को भांपते हुए तुरंत सीट से उठकर खुद माइक को ठीक किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुरा गांव को गोद लिया है। वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को मोदी जयापुरा गांव पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के लिए गांव में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के दौरान गांव की प्रधान दुर्गावती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए स्टेज पर गईं, लेकिन माइक ऊंचा होने के कारण वह अपनी बात ठीक से नहीं पहुंचा पा रही थीं।

पास ही बैठे मोदी की नजर जब महिला प्रधान की इस मुश्किल पर पड़ी, तो वह तुरंत सीट से खड़े हुए और उन्होंने माइक को ठीक किया। प्रधानमंत्री को यूं माइक ठीक करता देख, पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी भी असहज हो गए।

दुर्गावती ने इस कार्यक्रम के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने उसने कहा है कि वह गांव का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली, पानी, स्कूल, शौचालय समेत कई समस्याएं हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]