महिलाओं ने लाठियां तानी, पुलिस ने लाठिया भांजी तब खुला जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (नवाबगंज) थाना नवाबगंज क्षेत्र के नगला झब्बू सिंह निवासी साहूकार की पुत्री को लापरवाह बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया| विवाद बढ़ने पर लागों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम खुलाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से महिलायें भिड गयीं व पुलिस पर ही सवार होना चाहा व लाठिया तान दी| जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने जाम लगाए लोगों पर लाठियां चटका दी|

नगला झब्बू सिंह निवासी साहूकार की 6 वर्षीय पुत्री काजल सड़क किनारे खेल रही थी तभी ग्राम कछपुरा निवासी युवक राहुल बाइक लेकर नवाबगंज की तरफ जा रहा था। इसी बीच काजल सड़क के दूसरी ओर भागी और बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गयी। काजल के टक्कर लगते ही वह बुरी तरह घायल हो गयी| इस घटना को देखकर आस पास के लोग एवं बालिका के परिजन हाथों में लाठी-डंडे लेकर आये और बाइक सवार युवक राहुल से मारपीट करने लगे। लाठी व डंडे के हमले से राहुल का सिर फूट गया।

घायल राहुल बाइक मौके पर छोड़ गांव की ओर चीखता हुआ भागा। ग्रामीणों ने राहुल के पीछे दौड़ रहे लोगों को देख ललकारा और खुद भी लाठी डाँडो से लैस होकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। इससे नगला झब्बू सिंह के लोग वापस आये और गांव के सामने ईट-पत्थर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया।

जाम के दौरान आने जाने वाले वाहन सवारों के साथ भी अभद्रता की गयी| एक घंटे बाद सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जाम लगाये युवकों एवं महिलाओं ने पुलिस से नोक-झोंक शुरू कर दी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।