क्रॉस निरीक्षण से तिलमिलाए शिक्षको ने स्कूल टाइम में ही एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Uncategorized

Teacherफर्रूखाबाद: जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियो और लेखपालो से सरकारी परिषदीय स्कूलों की क्रास चेकिंग शिक्षको को रास नहीं आ रही है| आमतौर पर हर एक मास्टर का एक बिना तिथि का लिखा अवकाश का प्रार्थना पत्र स्कूल में मौजूद रहता है जिसका उपयोग निरीक्षण में पकडे जाने के तौर पर किया जाता है| वहीँ समन्वयक और शिक्षक अपने तैनाती वाले स्कूलों में मौजूद रहने की जगह स्कूल में पढ़ाने के बजाय बैंक भ्रमण और अन्य सरकारी कार्य दर्शाते है| क्रॉस निरीक्षण में इस तरह के मामले पकडे जाने से कायमगंज में बच्चो को पढ़ाने में रूचि न रखने वाले शिक्षको में रोष व्याप्त है| शिक्षक नेताओ के साथ इस मामले अपना विरोध दर्ज कराने के लिए स्कूल समय ने ही शिक्षको का एक दल कायमगंज के उपजिलाधिकारी भगवान दीन वर्मा से मिला और ज्ञापन सौपा|
जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपालों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों को निरीक्षण कर गलत आख्या उपजिलाधिकारी को प्रेषित किये जाने से तिलमिलाये शिक्षक नेता आज उपजिलाधिकारी से मिले। शिक्षक नेता राजीव कुमार गंगवार, आरेन्द्र कुमार, निर्देश कुमार, वीरपाल सिंह चौहान, बंसतलाल, शशीभूषण, रामाधार सिंह यादव आदि नेताओ ने उपजिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि गैर विभागीय कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण कर आपके कार्यालय में गलत व भ्रामक आख्याएं दी गई हैं।

उदाहरण के तौर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंतपुरा में शिक्षक उदयनारायन को अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि यह विद्यालय शिक्षक विहीन है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय झब्बूपुर में चन्द्रकान्त दुबे तथा निर्देश गंगवार को अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि दोनों शिक्षक क्रमशः विकास खंड शमसाबाद तथा विकास खंड कायमगंज में सहायक समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर ढिलावली हरीशंकर को अनुपस्थित दिखाया गया है।

जबकि शिक्षक ने मोबाइल फोन पर निरीक्षणकर्ता से कहा था कि वह इस समय बैंक में चेकबुक ले रहा है। प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर में अशोक कुमार यादव नाम का शिक्षक कार्यरत नहीं है। लेकिन उसके सम्बन्ध में भी झूठी आख्या दी गई। पथरामई के निरीक्षण के समय विद्यालय में मौजूद शिक्षक सतेन्द्र कुमार द्वारा शिक्षक नवनीत वाजपेयी के छुट्टी पर होने की बात कही गई थी। लेकिन पत्रव्यवहार रजिस्टर का अवलोकन किये बिना। निरीक्षणकर्ता ने उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया।

प्राथमिक विद्यालय अकाखेड़ा के शिक्षक विवेक कुमार निरीक्षणकर्ता ने विद्यालय में मौजूद थे फिर भी उन्हें गैरहाजिर दिखा दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितौरा की शिक्षिका रंजना गंगवार एवं कुबेरपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिल्पी गंगवार आकस्मिक अवकाश पर थीं लेकिन उन्हें गैर हाजिर दिखाया गया। शिक्षक नेताओं ने उपजिलाधिकारी से संगठन की ओर से मांग की है। कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इन शिक्षकों के विरूद्ध की गई विभागीय कार्यवाही निरस्त की जाए तथा गैर विभागीय कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण पर पहले स्पष्टीकरण मांगा जाए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]