पुलिस पर दबाब बना हिरासत से छुड़ाया अपना साथी

Uncategorized

05_11_2014-05fkb5-c-2फर्रुखाबाद : प्रपत्र वितरित कर कारखानों में काम कर रहे साथियों को हड़ताल में शामिल करने के लिए वार्ता करने पहुंचे जरदोजी कारीगरों के नेता को पुलिस ने बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया। गुस्साए कारीगरों ने कोतवाली में हंगामा और नारेबाजी कर उन्हे छुड़ा लिया। इसके बाद बाजार में जुलूस निकाल चौकी प्रभारी के खिलाफ रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर एसडीएम से शिकायत की।
मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी जरदोजी कारीगर नेता मो. गुलफाम हैदर रब्बानी मोहल्ला घोड़ा नखास में प्रपत्र बांटकर कारखानों में काम कर रहे कारीगरों को समझाने पहुंचे, तभी घोड़ा नखास चौकी प्रभारी मो. आसिफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही जरदोजी कारीगर कोतवाली में एकत्र हो गए। उन्होंने हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने मो. गुलफाम को छोड़ दिया। कारीगर नारेबाजी करते हुए घुमना बाजार, नेहरू रोड, चौक होते हुए तहसील में पहुंचे। मो.गुलफाम, मो.ईशान, मो.तहसीन ने एसडीएम सदर व सीओ सिटी को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की कि घोड़ा नखास चौकी प्रभारी ने उन्हें रास्ते में रोककर गलत शब्दों का प्रयोग किया। जेल भेजने की धमकी देकर बैठा लिया।
तीनों कारीगरों के मोबाइल व 11 हजार रुपये छीन लिये। सीओ सिटी वाईपी सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कारीगर ईशान, दिलदार, मो. शहनवाज, हसीन, रिजवान आदि ने प्रार्थनापत्र देकर शाम को टाउनहाल से घुमना तक शांतिमार्च निकालने की अनुमति मांगी। इस पर एसडीएम सुनील कुमार ने कोतवाली व मऊदरवाजा थाना प्रभारी से आख्या मांगी है।