डीएम ने मोबाइल पर दिया कार्रवाई करने का सन्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने मोबाइल फोन पर ही ग्रामीणों को शिक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान करने का वायदा किया| हुआ यह कि पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने कोतवाली कायमगंज के गाँव अताईपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक की|

गाँव वालों ने एसपी को अपराध के सम्बन्ध में छोटी-मोटी परेशानी बताई| गाँव के बुजुर्ग वीरेंद्र शर्मा ने इस बात का रोना रोया कि हजारों की आवादी वाले कस्बे में कक्षा ८ तक की पढाई की कोई व्यवस्था नहीं है| इस समस्या के समाधान के लिए एसपी ने मोबाइल फोन पर डीएम से बात की| डीएम ने मोबाइल फोन पर ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का वायदा किया|

एसपी ने मोबाइल को हैण्ड फ्री कर माईक के सामने डीएम का सन्देश सुनवाया| वहां मौजूद लोग एसपी के द्वारा सहयोग किये जाने से लोग गदगद हो गए| इस दौरान सीओ मचुआराम दुगताल मौजूद रहे|