कैबिनेट में दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश मंजूर

Uncategorized

delhi leadersनई दिल्ली। दिल्ली में दोबारा चुनाव का रास्ता साफ होता दिख रहा है। उप-राज्यपाल नजीब जंग ने तीनों पार्टियों की राय जानने के बाद अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है। इस रिपोर्ट में उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली की मौजूदा राजनैतिक हालात की जानकारी राष्ट्रपति को दी है। दिल्ली में जारी राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए अब प्रधानमंत्री निवास 7 RCR पर कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इसमें दिल्ली विधानसभा को भंग करने को लेकर चर्चा होगी।

एलजी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी पार्टी सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है इसलिए चुनाव के अलावा औऱ कोई चारा नहीं है। इससे पहले सोमवार को बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली में और दोबारा चुनाव कराये जाने की मांग की थी। तीनों ही पार्टियों ने उपराज्यपाल से कहा कि वो सरकार बनाने की हालत में नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने से इनकार कर दिया था। उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली में सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है और पार्टी प्रदेश में जोड़-तोड़ की सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]