परशुराम यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष पर जानलेवा हमले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

ARVIND SHAAKYफर्रुखाबाद: परशुराम यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष पर जानलेवा हमले में वांछित आरोपी बीज विक्रेता को मऊदरवाजा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस के सुपर्द कर दिया।

फतेहगढ़ की तोताराम वाली गली के निकट विगत माह परशुराम यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष राघव मिश्रा को भूमि विवाद की रंजिश में हत्या की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना के संबंध में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नीवलपुर निवासी बीज विक्रेता अरविंद कुशवाहा, उनके भाई सिल्ला व गुड्डा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में डीआईजी के आदेश पर मुकदमे की विवेचना इटावा की क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी गई।

फतेहगढ़ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिर्जा सदरे आलम वेग ने बताया कि मामले की विवेचना कर रहे इटावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वीके ¨सह ने नामजदगी सही पाते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश भेजा था। आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया।