सलमान क्यूँ नहीं बाटते निजी स्कूलों को पैसा?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जबसे से सांसद और विधायक विकास निधि का जन्म हुआ है हर विधायक और सांसद अधिक से अधिक पैसा निजी स्कूलों को बाँटने में सबसे अधिक रूचि दिखाता रहा है| आखिर आम जनता से जुडी छोटी मोटी योजना को तुरंत अंजाम देने के लिए बनी ये विकास निधियों में विधायको और सांसदों को निजी स्कूलों को पैसा देने में ज्यादा रूचि क्यूँ रहती है इस पर कुछ भी कहने लिखने की आवश्यकता नहीं है| ये तब हो रहा है जब केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए अलग से करोडो की योजना परियोजना विधिवत और प्राथमिकता में चलाती है| डीआरडीए के रिकॉर्ड बताते है कि उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आज तक आई इन निधिओं में 65% से ज्यादा धनराशि निजी स्कूलों को बांटी गयी|
रेवड़ी की तरह बाट दी जनता की कमाई-
चौकाने वाले तथ्य है कि जनपद में कई ऐसे निजी स्कूल कॉलेज है जिन्हें प्रदेश भर के विधान परिषद् सदस्यों, राज्य सभा सदस्यों और विधायको ने अब तक कई करोड़ दे डाले है| इनमे से कई स्कूल कॉलेज जिले में नक़ल के बड़े सम्राज्य भी स्थापित किये हुए हैं| कई माननीयों ने तो अपने देख रेख और परिवार के स्कूल कॉलेज को ही नियमविरुद्ध ये निधियां रेवड़ी की तरह बाट डाली|
आज नहीं तो कल आम जनता तक जब ये बात पहुचेगी तो इन्ही माननीयों को चुनाव में जबाब देना ही पड़ेगा कि आखिर उनके इलाके की सड़क टूटी रही, वे बाढ़ में आशियाने बहने के बाद भयंकर सर्दी में बिना छत के रात काटते रहे और विधायक जी उनकी मेहनत का पैसा स्कूलों को बाँट रहे थे, हाँ स्कूलों में मास्टर भले ही समय से न भेज पाए हो|
सांसद सलमान ने निधि से 50 लाख के प्रस्ताव भेजे-
सांसद सलमान खुर्शीद ने निधि से 50 लाख रुपये के निर्माण कार्यो के प्रस्ताव दिये हैं। नगर क्षेत्र में एक रिक्शा स्टैंड शेड व गंगानगर की सड़क का इस्टीमेट भी मांगा गया है।

श्री खुर्शीद ने नगर क्षेत्र में रिक्शा चालकों की सुविधा के लिए नगर क्षेत्र में स्टैंड/शेड बनाने के लिए स्थान चिह्नीकरण व इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त गंगानगर कालोनी में मुख्य मार्ग के डामरीकरण की लागत का भी आंकलन मांगा गया है।

सांसद निधि से दिये गये नवीन प्रस्तावों में नवाबगंज में मुख्य चौराहे के चारो ओर 100-100 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण (10 लाख), ब्लाक बढ़पुर के सोताबहादुरपुर में 325 मीटर नाला निर्माण (6 लाख), आवास विकास तिराहे से क्रिश्चियन कब्रिस्तान होते हुए डा.कुजूर के आवास तक 400 मीटर नाला निर्माण (10 लाख), मोहम्मदाबाद अलीगंज मार्ग तिराहे से सराय अगहत तक 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण (10 लाख), अलीगंज मार्ग पर नगर पंचायत जैथरा के मुख्य चौराहे (बाजार वाले) पर चारों तरफ सोलर लाइट लगाये जाने के लिए (एक लाख), अलीगंज मार्ग पर नगर पंचायत जैथरा के रामगोपाल पांडेय के घर से बिजलीघर की पुलिया तक 700 मीटर का छोटा नाला निर्माण (पांच लाख), नगर पंचायत जैथरा के थाने के मंदिर के पास यात्री विश्रामालय का निर्माण कार्य (50 हजार), कमालगंज रेलवे रोड तिराहे का तीनों तरफ सौंदर्यीकरण एवं सौर ऊर्जा का प्रबंध (दो लाख), कमालगंज में एचएसए डिग्री कालेज से मुख्य मार्ग फतेहगढ़ रोड तक 200 मीटर रोड का डामरीकरण (दो लाख), कमालगंज में आजादनगर भटपुरा से याहिया शाह की दरगाह तक 500 मीटर डामरीकरण (डेढ़ लाख), कमालगंज वीआरसी केंद्र एवं जूनियर हाईस्कूल भवन तक खड़ंजा एवं नाली निर्माण 300 मीटर (डेढ़ लाख) शामिल हैं।