विशाखापट्टनम पहुंचे मोदी, आंध्र को 1000 करोड़ की मदद

Uncategorized

modi_visakhapatnam_1pm3_338x2252विशाखापट्टनम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान हुदहुद में उजड़े विशाखापट्टनम और आंध्र प्रदेश के अन्य तटीय हिस्सों का जायजा लेने पहुंचे। विशेष विमान से विशाखापट्टनम हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी ने हुदहुद के कारण वहां हुई तबाही का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारियां दी।

मोदी ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि का ऐलान किया। साथ ही आंध्रप्रदेश को 1000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशाखापट्टनम को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को जल्द पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही एक सर्वे कराएगी जिसके आधार पर प्रभावित इलाकों की और मदद की जाएगी।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय सरकार के मंत्रियों एम वेंकैया नायडू और अशोक गजपति राजू ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। मोदी तूफान में तबाह हुए विशाखापट्टनम समुद्र तट और शहर के दूसरे हिस्सों का जायजा लेंगे।

मोदी ने विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक में स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री नायडू ने इससे पहले कहा कि वह प्रधानमंत्री को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे और तूफान से हुए नुकसान और क्षति का विस्तृत ब्यौरा भी देंगे। नायडू पहले ही मोदी को हुदहुद को प्राकृतिक आपदा घोषित करने और अंतरिम राहत के तौर पर राज्य को 2,000 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देने के संबंध में पत्र लिख चुके हैं।