भारत की मिठाई लेने से पाक का इनकार

Uncategorized

बकरीद के मौके पर भारत ने भेजी थी मिठाई

indo-pak borderनई दिल्ली: बकरीद के मौके पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की मिठाई लेने से इनकार कर दिया है। सीमा पार से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन के बीच अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से पाक को मिठाई भेजी गई थी लेकिन पाक रेंजर्स ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। ईद पर बीएसएफ की ओर से हमेशा इस तरह के तोहफे पाक को दिए जाते रहे हैं।

इससे पहले, पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन और फायरिंग में पांच लोगों की मौत से भारत का धैर्य जवाब दे गया है| गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन करना बंद करना होगा। पत्रकारों ने जब गृह मंत्री को इस मुद्दे पर और कुरेदा तो उन्होंने एक लाइन और बोली जिसका मतलब धमकी से भी समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन बंद करना होगा। उसे समझना होगा कि अब भारत में जमाना बदल चुका है।’

पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में चार बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। रविवार रात से रह-रहकर होने वाली गोलीबारी में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। 1 अक्टूबर से जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की यह 11वीं घटना है।

पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय पोस्ट को भी निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भी पाक रेंजर्स ने शेलिंग और फायरिंग की। ईद को दखते हुए बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में धैर्य दिखाया, लेकिन जब पाकिस्तानी शेलिंग नहीं रुकी तो बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।