मंत्री सलमान के नाम पर ठगी के शिकार ARTO अब खुद फसेंगे घूंस देने में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी अतरौलिया से उनकी पुत्री का सांसद कोटे से एडमीशन करवाने के नाम पर पत्रकार ने २० हजार रुपये ठग लिए| अब कांग्रेसी मंत्री के नाम पर रिश्वत देने वाले अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायेंगें|

ARTO कार्यालय में जबर्दस्त रिश्वतखोरी के लिए बदनाम ARTO आरसी अतरौलिया अब बुरी तरह फंस गए हैं| अब उनको न तो उगलते बन रहा है न ही निगलते ही| रुपये ठग जाने के बाद ARTO ने केंद्रीय राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला उर्फ़ पुन्नी को अपने ही कार्यालय में जानकारी दी कि पत्रकार गंगाधर द्विवेदी ने उनसे यह कहकर २० हजार रुपये लिए हैं कि वह अपने खास मित्र मंत्री सलमान खुर्शीद से कहकर मेरी बेटी का सांसद कोटे से एडमीशन करा देंगें|

रिश्वतखोरी के मामले में मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम आने पर मंत्री प्रतिनिधि पुन्नी शुक्ला व राहत अली खां भड़क गए| उन्होंने ARTO पर दवाव डाला कि वह मंत्री के नाम पर रिश्वत लेकर बदनामी करने वाले पत्रकार गंगाधर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएं|

साप्तिहिक कलंक मुक्ति के पत्रकार गंगाधर द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने किसी भी मंत्री के नाम से किसी भी अधिकारी से २० हजार रुपये नहीं लिए हैं| पुन्नी शुक्ला से उनकी पुरानी नाराजगी है इसी लिए वह बदनाम करने के लिए ARTO पर रिपोर्ट दर्ज कराने का दवाव डाल रहे हैं| ARTO से मेरी फोन पर बात हुई है उन्होंने रुपये देने वाली बात नहीं की है|

मंत्री प्रतिनिधि पुन्नी शुक्ला ने बताया कि ARTO आरसी अतरौलिया ने अपने ही कार्यालय में बाबू सिंह गिल एवं पत्रकार अनिल तिवारी अनेकों लोगों के सामने मंत्री सलमान खुर्शीद के नाम पर रुपये ठगे जाने की जानकारी दी है| उन्होंने अधिवक्ता आदिल कामरान एडवोकेट से ARTO आरसी अतरौलिया के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर तैयार कर की है| शनिवार को दोपहर के समय कांग्रेसी नेता पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ARTO के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के सम्बन्ध में वार्ता करेंगें|