नगरपालिका बोर्ड की बैठक में सभासद भिड़े

Uncategorized

nagarpalikaफर्रुखाबाद : नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में शनिवार को नामित व सत्ता पक्ष के सभासदों में नोकझोंक हो गई। संविदा सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि सहित 15 प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में आठ महिला सभासद नहीं आयीं।

पालिका बोर्ड की बैठक में प्रधान लिपिक जितेंद्र मिश्रा प्रस्तावों को पढ़कर सुना रहे थे। इसी बीच नामित सभासद रविशरण यादव ने कहा कि सदन इस तरह से नहीं चल सकेगा। पहले प्रति माह बोर्ड की बैठक बुलाये जाने का दिन तय कर लिया जाये। सभासद चर्चा के बिना सभी प्रस्तावों पर सहमति जता रहे हैं, यह गलत है। इस पर सत्ता पक्ष के सभासद असलम अंसारी व इजहार कुरैशी ने कड़ा विरोध किया। इसी बीच नोकझोंक होने लगी। पालिका अध्यक्ष पति व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने हस्तक्षेप कर सभासदों को शांत किया। सभासद रामजी बाजपेई ने कहा कि सभासदों के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यो में सभासदों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। नामित सभासद विजय शंकर दुबे, राकेश गंगवार, मनोज कुमार, रमला राठौर, सुषमा जाटव आदि ने चर्चा में भाग लिया। विकास कार्यो के कुल 15 प्रस्ताव पास किये गये। इसमें नाला, नाली व सड़क निर्माण के 170 काम कराये जाने हैं। पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कर्मचारियों की हाजिरी भरने के लिए कार्यालय में एक माह के अंदर बायोमैट्रिक मशीन लगाये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया। 17 में से मात्र 9 महिला सभासद ही बैठक में मौजूद रहीं। 8 महिला सभासद नहीं आयी। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]