नहीं सुधरे एक्ससीएन, लोहिया ग्रामो का विद्युतीकरण अभी भी लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी अधिकारी व स्वास्थ्य सचिव संजय प्रसाद की फटकार के बाद भी विद्युत विभाग के एक्ससीएन ग्रामीण सूर्य प्रताप विश्वकर्मा की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ है| सचिव ने एक्ससीएन को 30 सितम्बर तक सभी लोहिया ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाने का आदेश दिया था| लेकिन समय सीमा निकल जाने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हो सका है| डीएम ने विद्युतीकरण के काम में हो रही ढिलाई पर उनकी जमकर खिचाई की| साथ ही अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अपने काम को सुधार लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी|

 

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान की अध्यक्षता में  बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गई| जिसमे सबसे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव की डीएम ने क्लास लगाई| राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में समाज कल्याण विभाग की ओर से वरती जा रही लापरवाही पर डीएम ने उनको आड़े हाथ लिया| योजना में अभी तक कुल 271 आवेदन ही जमा हुए हैं, जिनका सत्यापन कार्य पूरा नहीं करवाया जा सका है| डीएम ने प्रभारी सीडीओ प्रहलाद सिंह पटेल को तत्काल सत्यापन करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया| उन्होंने समाज कल्याण विभाग की और सत्यापन में हो रही देरी के सम्बन्ध में भी जाँच करवाकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया| रोशनाबाद के मॉडल स्कूल के निर्माण में हो रही देरी पर भी डीएम नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था पैक्सफैड के निर्माण प्रभारी को ग्राउंड फ्लोर का काम अक्टूबर में ही पूरा करने को कहा| डीएम ने पीडब्लूडी के एक्ससीएन विनय पचौरी को लोहिया ग्रामों के कार्यों को 15 नवम्बर तक पूरा करवाने के निर्देश दिए| इस दौरान सीवीओ पुष्प कुमार को डेयरी योजनाओं का प्रभारी नियुक्त किया गया| जल निगम को 83 हेंडपंप लगाने और रिबोर की जिम्मेदारी दी गई|