सीडीओ के सेवानिवृत्त होने पर अफसरों ने दी विदाई, डीडीओ को मिला चार्ज

Uncategorized

cdoफर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए| विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उनको भावपूर्ण विदाई दी गई| कर्यक्रम में जिलाधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी और विकास भवन के कर्मचारी मौजूद रहे| मौजूद अफसरों और कर्मचारियों ने सीडीओ को उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं| साथ ही भविष्य में मार्गदर्शन की अपेक्षा भी व्यक्त की| सीडीओ ने जिलाधिकारी की सहमति पर अपना कार्यभार डीडीओ प्रहलाद सिंह पटेल को सौंप दिया|
जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव की तैनाती लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी| सरल स्वाभाव और विशेष कार्यशैली के चलते उनकी हर महकमे में जल्द ही अच्छी पकड़ बन गई| अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले में शासन की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को गति प्रदान की| मृदुभाषी और सरल स्वभाव के इस वक्तित्व हर कोई कायल था| यही वजह रही कि मंगलवार को उनके सेवानिवृत्त होने की खबर पर विकास भवन में अफसरों और कर्मचारियों के अतिरिक्त उनके चाहने वाले अन्य लोगों की भी कमी नहीं थी| जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुए विदाई समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी और व्यापार मंडल के तमाम नेता एकत्र हुए| सभी ने सीडीओ को उनके सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रदान की| इससे पूर्व सीडीओ ने अपने पद का कार्यभार डीडीओ प्रहलाद सिंह को सौंप दिया| इस दौरान एसपी कृपाशंकर, एडीएम मनोज सिंघल, सीएमओ डॉ राकेश कुमार, डीआईओएस भगवत पटेल, बीएसए योगराज सिंह, सीवीओ पुष्प कुमार, डीपीआरओ ग्रीश चन्द्र सहित कई अफसर और विकास भवन के कर्मचारी मौजूद रहे|