फर्रुखाबाद: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरकार से यह मांग की गयी की जनपद में फार्मासिस्टो के जो पद रिक्त है उन्हें तत्काल भरा जाये जिससे चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त हो सके|
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सभागार में आयोजित किये गये कार्यक्रम में कहा गया की फार्मासिस्ट चिकित्सा विभाग की धुरी है| जिसके बिना विभाग पंगु है| स्टेट फार्मासिस्ट कौसिंग यूपी के शेष नरायण सचान ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा की जनपद में फार्मासिस्ट के 400 पद रिक्त है| जिन्हें सरकार तत्काल भरे जिससे जनपद की चरमरायी चिकित्सीय व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके|
सीएमएस रतन कुमार ने कहा की फार्मासिस्ट के बिना चिकित्सा विभाग अधूरा है| उन्होंने फार्मासिस्टो के कार्यो की सराहना की| इस दौरान डॉ एसपी सिंह, डॉ कालका प्रसाद, जिलामंत्री जितेन्द्र सिंह, आशीष शुक्ला, डॉ ब्रजेश सिंह, हरी शरण सिंह, सुधाकांत मिश्र, सेवा निवृत चीफ फार्मासिस्ट प्रभुदयाल आदि लोग मौजूद रहे|