सेक्स रैकेट में पुलिस ने युवक को पकड़ा, लडकी फरार

Uncategorized

seks rektफर्रूखाबाद: नगर के भीड़भाड वाले इलाके में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पंहुची पुलिस ने एक युवती व युवक को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ लिया लेकिन उसी दौरान पुलिस की पूंछताछ के दौरान युवती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी| प्रेमी को पुलिस कोतवाली ले आयी| जिसको छुड़ाने के लिए कई चचित दलाल दलाल बड़े साहब की जी हुजूरी में लग गये|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला नबाब दिलाबरजंग निवासी सत्यवती पत्नी भुर्रा के घर पुलिस ने दबिस देकर नगर के ही मोहल्ला घेरशामूखां निवासी इख्तियार पुत्र इलियास को एक लडकी के साथ दबोच लिया| दरअसल पुलिस को मोहल्ले के लोगो ने सत्यवती के मकान में लडकी के साथ रक युवक को घुसते हुए देखा था| जिसकी जानकारी तिकोना चौकी पुलिस को देदी| जानकारी होने पर चौकी के सिपाही मौके पर पंहुचे और घटना के सम्बन्ध में सत्यवती से जानकारी मांगी| लेकिन उसने बताने से इंकार कर दिया| अन्दर जाने पर लडकी के साथ युवक को पकड़ लिया| दोनों को घर से बाहर बुलाकर पुलिस पूंछताछ कर रही थी की लडकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी|
सेक्स रैकेट पकड़े जाने की जानकारी होने पर सत्यवती के मकान के बाहर भीड़ लग गयी| घर के बाहर भीड़ देख कर मकान मालकिन सत्यवती के भाई देशू ने भीड़ पर पथराव कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गये| आक्रोशित भीड़ ने तिकोना चौकी पर हंगामा किया|
पुलिस आरोपी इख्तियार व पथराव करने के आरोपी देशू को पकड़ कर कोतवाली ले आयी| जिसको छुड़ाने के लिए कई दलाल कोतवाली पंहुचे और पुलिस के अधिकारियो से आरोपियों को छोड़ने के लिए प्रयास में जुट गये है|
वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले में जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी| उन्होंने किसी भी प्रकार के सेक्स रैकेट के पकड़े जाने की बात से इंकार किया|