हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष व दरोगा के विवाद ने पकड़ा तूल

Uncategorized

droga mkesh vatham
फर्रुखाबाद: बीते दिनों हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम के घर नखास चौकी इंचार्ज को दबिश देना मंहगा पड़ गया| एक तो वह जानलेवा हमले के आरोप में फंस गये और दुसरे अब विरोध भी झेलना पढ़ रहा है| हिन्दू महासभा ने मामले को पुलिस महानिरीक्षक के सामने उठाने की बात कही है| वही दरोगा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है|
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने का कहना है कि घोडा नखास चौकी प्रभारी ने संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम पर जो जान लेवा हमला किया है वह किसी भी कीमत पर उचित नही है|
उन्होंने कहा कि जब मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तो तो फिर चौकी प्रभारी को जाना ही नही चाहिए| उन्होंने कहा कि वह इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर से भी मुलाकात कर चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ को हटवाने की मांग करेंगे|
वही दरोगा मोहम्मद आसिफ का कहना है कि उनके ऊपर मुकदमे से जिलाध्यक्ष का नाम निकालने के लिए दबाब बनाया जा रहा था, जिसे नही माना| इसी वजह से उनको झूठा फसाया जा रहा है|