मथुरा:फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने एक विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। हेमा मालिनी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और बिहार की विधवाएं मथुरा में आकर रहती हैं जिससे यहां भीड़ बढ़ती जा रही है। हेमा ने आगे कहा कि अगर ये महिलाएं यहां की नहीं हैं तो उन्हें यहां आने की जरूरत नहीं है।
हेमा मालिनी ने कहा कि पश्चिम विहार और बिहार में भी कई बड़े मंदिर हैं ये महिलाएं वहां भी रह सकती हैं। हेमा ने कहा कि मथुरा में पहले से ही 40 हजार विधवा महिलाएं हैं जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ऐसे में दूसरे राज्यों से आई महिलाएं कहां रहेंगी।
हेमा ने कहा कि इस बारे में वो पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगी और केंद्र सरकार से भी चर्चा करेंगी, जिससे इन महिलाओं के रहने की व्यवस्था उनके राज्यों में ही हो सके।