बंदियों को घर ले जाने वाले सिपाहियों पर रखे नजर:एसपी

Uncategorized

sp1फर्रुखाबाद: क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिक्षक कृपा शंकर ने कहा है की उन सिपाहियों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो पेशी के दौरान या बाद में बन्दियो को उनके घर ले जाते है|
पुलिस लाइन सभागार में बुलाई गयी बैठक में एसपी ने मौजूद सभी पुलिस अधिकारियो से कहा की वह अपराधियों पर टेंडी नजर रखे और फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी भी जल्द करे| उन्होंने कह थाने की जीडी समय से पंहुचाये और पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही भी तत्काल करे\
उन्होंने कहा की लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अब उन सिपाहियों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो सिपाही किसी ना किसी मामले में चर्चा आ चुके है| उन्होंने आरआई से कहा की सिपाहियों की डियूटी पेशी पर लाये जाने वाले बन्दियो के साथ आने जाने के लिए हर बार बदल दे| जिससे वह कैदी से सम्पर्क में ना आ सके|