फर्रुखाबाद: बीते दिनों कमालगंज थाना क्षेत्र में लाल दरवाजे के जूता व्यापारी अरविन्द गुप्ता उर्फ़ राजू पर हत्या के प्रयास का मुकदमा आरिफ ने दर्ज कराया था| जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त ने पुलिस अधीक्षक से भेट की और मुकदमे को खत्म करने की बात कही| एसपी ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है|
प्रांशु दत्त द्विवेदी ने आरोपी जूता व्यापारी की पत्नी अनुराधा गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर से भेट की और कहा की राजू गुप्ता पर लगाये मुकदमे को फर्जी बताते हुए कहा की राजू के विवाद आसिफ से हो गया था| जिसके चलते राजू में आरिफ के खिलाफ 29 मई 2014 को शहर कोतवाली में धारा 147, 148, 149, 323, 227 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था| जिसके चलते वह राजू से विवाद मान रहा था| प्रांशु के साथ गये तकरीवन दो दर्जन मोहल्ले वालो ने भी उनकी बात का समर्थन किया| पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे को जाँच गम्भीरता से जाँच के आदेश दिये|
इस दौरान राजू के मोहल्ले से रविन्द्र सक्सेना, भूरेलाल, चन्द्र शेखर, जितेन्द्र सक्सेना, वीर सिंह कटियार, अजय सक्सेना, कुसुम सक्सेना, संगीता सक्सेना, सरोजनी, सुरजीत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे|