समाजवादी पेंशन योजना के फार्म सत्यापन में तेजी लाये अधिकारी: डीएम

Uncategorized

dm nks chauhaanफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की नजर इस समय मुख्य रूप से समाजवादी पेंशन योजना के फार्म सत्यापन के कार्य को प्राथमिकता से कराए जाने पर है| उन्होंने फरमान जारी किया है की आने वाले तीस सितम्बर तक हर हाल में फार्मो के सत्यापन हो जाना चाहिए|
श्री सिंह ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है| उन्होंने कहा है की सभी नोडल अधिकारी जमा आवेदन पत्रों के दो प्रतिशत के सत्यापन का कार्य स्वयं करे| जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव को निर्देशित किया की सभी गाँवो का भ्रमण करे और फार्मो के सत्यापन कार्यो की जाँच करे|
बच्चों की ड्रेस की समय से नाप कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को निर्देश दिये की वह समय से बच्चों की स्कूली ड्रेसो की नाप कराकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से ड्रेस वितरण के कार्य को समय सारणी वना कर ड्रेस वितरण कराए|
स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार करने के निर्देश
डीएम नरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक तरीके से प्रचार तहसील मुख्यालय, जिला कलेक्ट्रेट, सरकारी अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर होर्डिंग बैनर लगा कर कराए|
लोक निर्माण विभाग को श्रमिको के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश
श्री चौहान ने लोक निर्माण विभाग, आरई एस, समाज कल्याण निगम मनरेगा, नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा है की सभी विभाग अपने यंहा तैनात श्रमिको के पंजीकरण का अभियान चला कर उनका पंजीकरण अवश्य करा ले|
उन्होंने कहा की 9-10 सितम्बर को सचिव स्वास्थ्य विभाग का भ्रमण होना है इस लिए कोई भी अधिकारी अनावश्यक रूप से अवकाश न ले|