जेई के पुत्र को ट्रक ने ठोका, भीड़ ने चालक को पीट की तोड़फोड़

Uncategorized

rajt pal1फर्रुखाबाद: सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सरकारी ट्रक को टक्कर मार दी| जिससे उसके पीछे से आ रहे बाइक सबार ट्रक के निचे फंस गया| भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी| कुछ लोगो ने ट्रक में तोड्फोड़ भी कर दी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल पाल नगला निवासी जेई रामसेवक पाल का 20 वर्षीय पुत्र रजत पाल अपनी बाइक से घर जा रहा था| उसके आगे सेतु निगम कन्नौज का ट्रक जिला जेल की तरफ जा रहा था| सामने से आ रहे ट्रक से ओवर टेक करने ले चक्कर में सेतु निगम के ट्रक को सामने से टक्कर मार दी जिससे वह अचानक पीछे की तरफ चला गया|
टक्कर लगने से सेतु निगम का ट्रक काफी पीछे हो गया| ट्रक पीछे होने से रजत उसके पिछले हिस्से में मोटरसाइकिल समेत फस गया और काफी दुरी तक फसा हुआ चला गया| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| घायल को उपचार हेतु बेबर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|
घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी और ट्रको में भी तोड़फोड़ कर दी| पुलिस ने ट्रक के हेल्पर कमलेश पुत्र श्रीराम निवासी कानपुर को हिरासत में ले लिया| हेल्पर ने बताया की ट्रक उमेश चला रहा था| वह कानपुर से बोरिंग का सामान शहर में ले जा रहा था| रास्ते में चालक के साथ उसने मनिमाऊ दारू पी उसके बाद उसने कन्नौज में भी जाम टकराये| फर्रुखाबाद में पहुचाने पर भी उसने दारू पी|
सरकारी ट्रक का चालक फरार हो गाया |
चौकी इंचार्ज सेन्ट्रल जेल ने बताया की दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी|