फर्रुखबाद (कंपिल)थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद में जर्जर कमरे की दीवार ढह जाने से 10 वर्षीय बालक की दबकर मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने मकान मालिक के घर धावा बोल दिया। पथराव व लाठी-डंडे चलने से मकान मालिक के परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। उनको अस्पताल भेजा गया।
ग्राम अकराबाद निवासी ईद मोहम्मद व शमशेर के मकान आमने-सामने हैं। शमशेर के नये मकान से दस मीटर की दूरी पर उनके पुराने घर का एक जर्जर कमरा है। एक माह पूर्व उन्होंने इस कमरे की तीन ओर की दीवारें गिराकर मलबे को हटा लिया जबकि पत्नी नूरजहां के कहने पर आड़ के लिये एक दीवार खड़ी छोड़ दी। सोमवार प्रात: ईद मोहम्मद का पुत्र आशिक अली(10) घेर से रसोई के लिए लकड़ियां लेकर आ रहा था। अचानक 10 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर ढह गई। मलबे के नीचे आशिक अली दब गया। घटना को देख ग्रामीण व परिजन मौके की ओर दौडे़। ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे आशिक अली को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बालक के परिजनों ने शमशेर पक्ष पर जान बूझकर जर्जर दीवार को छोड़ देने का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बालक के परिजन भड़क गए और शमशेर के घर पथराव कर धावा बोल दिया। आक्रोश को देख शमशेर पक्ष की महिलाएं घर में दुबक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ईद मोहम्मद पक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। परिजनों ने शमशेर पक्ष की महिलाओं को घर से खींचकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट में शमशेर की पुत्री रूबीना(20), पुत्र सलमान(32), उसकी पत्नी परवीन(28) व सलमान की पुत्री अदीबा(4) घायल हो गई। सूचना पर एसआई हरिओम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज भेजा। परिजनों ने बताया आशिक अली गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एसआई हरिओम शर्मा ने बताया ईद मोहम्मद की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में आशिक अली के सिर में शरीर के अन्य में आईं गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई है।