फर्रुखाबाद : सर्राफा व्यवसायी से 4.70 लाख रुपये की चांदी हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। व्यवसायी ने अपने यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों पर आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, जबकि दूसरा फरार है।
शहर के मोहल्ला सुनार गली नाला मछरट्टा निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की सराफा बाजार में दुकान है। उन्होंने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी दुकान पर ब्रोकर मोहल्ला गंगानगर निवासी रिंकी गुप्ता और कानपुर के मोहल्ला बंगाली मोहाल निवासी बलवंत सिंह काम करते हैं। वह लाखों रुपये का माल बिक्री के लिए दोनों युवकों के हाथ से दूसरे शहरों में भेजते हैं। 24 अगस्त को रिंकी व बलवंत सिंह को चार लाख 70 हजार रुपये कीमत की चांदी देकर गोला गोकरन नाथ बिक्री के लिए भेजा था। तभी से दोनों युवक गायब हैं। मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। पुलिस के दबाव बनाने पर रिंकी को लेकर उसके परिजन सुबह कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उससे पूछताछ की। व्यवसायी के मुताबिक रिंकी का कहना है कि वह गोला गोकरन नाथ, सीतापुर व लखनऊ गया। लखनऊ में उसे बलवंत ने कोई नशीली चीज खिला दी और चांदी ले गया है, जबकि बलवंत ने कुछ लोगों से संपर्क कर कहा है कि उसके पांच लाख रुपये हरिश्चंद्र पर उधार हैं, इससे उसने चांदी रख ली है।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। युवक को फिलहाल घर जाने की इजाजत दे दी गई है।