अब मोबाइल पर रेल टिकट

Uncategorized

अब आपको रेल टिकट रखने के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा क्योंकि जो ई टिकट आप इंटरनेट से बुक कराते हैं उसका प्रिंट लेने की जरुरत पड़ेगी। बल्कि ई टिकट बुक कराने के बाद रेलवे आपको एक एसएमएस आपके मोबाइल पर भेजेगा जिसे यात्रा के दौरान आपके पहचान पत्र के साथ दिखा देना ही काफी होगा इसके लिए आपको किसी भी टिकट को साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। रेलवे अधिकारी आपके एसएमएस और पहचान पत्र की जानकारी को अपने चार्ट से मिलान करेंगे।

रेलवे के मुताबिक रोज लगभग 11 लाख यात्री रेल रिजर्वेशन करवाते हैं जिसमें से 40 फीसदी यात्री ई-टिकट यानि इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराते हैं जिसका बाद में प्रिंट निकलना होता है। एसएमएस तकनीक के बाद रोज लाखों रुपए के कागज की बचत होगी। रेलवे के मुताबिक अगले छह महीनों में इस सेवा की शुरुआत हो सकती है।