प्रभुनाथ फर्रुखाबाद के नए नगर मजिस्ट्रेट

Uncategorized

police transferलखनऊ : शासन ने शनिवार को 21 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये जबकि एक को प्रतीक्षारत कर दिया। स्थानांतरित अधिकारियों में 19 उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हैं जिन्हें नगर मजिस्ट्रेट पद पर नई तैनाती दी है।

अधिकारी-कहां थे-कहां गए

1-ओमप्रकाश चौबे-एसडीएम गोरखपुर-नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली

2-निधि श्रीवास्तव-एसडीएम लखनऊ-नगर मजिस्ट्रेट बदायूं

3-खेम पाल सिंह-एसडीएम बलिया-नगर मजिस्ट्रेट बलिया

4-शिव रतन लाल वर्मा-एसडीएम सिद्धार्थनगर-नगर मजिस्ट्रेट हरदोई

5-शारदा प्रसाद यादव-एसडीएम जौनपुर-नगर मजिस्ट्रेट इटावा

6-सुनील कुमार चौधरी-एसडीएम बाराबंकी-नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर

7-मो.अकमल अख्तर-एसडीएम बलरामपुर-नगर मजिस्ट्रेट बहराइच

8-श्रीप्रकाश गुप्ता-एसडीएम बिजनौर-नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद

9-श्याम बहादुर सिंह-एसडीएम मुजफ्फरनगर-नगर मजिस्ट्रेट मथुरा

10-वीरेंद्र कुमार गुप्ता-एसडीएम चित्रकूट-नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर

11-राम अभिलाष-एसडीएम फर्रुखाबाद-नगर मजिस्ट्रेट आगरा

12-पवन कुमार गंगवार-सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी लखनऊ-उप निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय लखनऊ

13-बृजेश कुमार-एसडीएम रामपुर-नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद

14-रमा शंकर गुप्ता-एसडीएम मऊ-नगर मजिस्ट्रेट रामपुर

15-सुभाष चंद्र चौधरी-एसडीएम अलीगढ़-नगर मजिस्ट्रेट कानपुर नगर

16-रवींद्र पाल सिंह-एसडीएम बरेली-नगर मजिस्ट्रेट बरेली

17-मार्तण्ड प्रताप सिंह-एसडीएम अमरोहा-नगर मजिस्ट्रेट इलाहाबाद

18-प्रभुनाथ-एसडीएम बागपत-नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद

19-आनंद स्वरूप-एसडीएम ललितपुर-नगर मजिस्ट्रेट गोंडा

20-अनिल कुमार-एसडीएम आजमगढ़-नगर मजिस्ट्रेट बांदा

21-राम स्वरूप द्वितीय-निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ-प्रतीक्षारत

22-चक्रपाणि-प्रतीक्षारत-निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ

[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]