दिल्ली: शीला दीक्षित ने केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। शीला दीक्षित ने सोमवार को ही देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पिछले कई समय से शीला दीक्षित पर अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव था। पर शीला दीक्षित ने इस्तीफा नहीं दिया था।
केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने पूर्व में कहा था कि उन्हें केंद्र की तरफ से इस्तीफा देने का कोई संकेत नहीं मिला है और उन्हें तिरुवनंतपुरम राजभवन से ट्रांसफर किए जाने के कदम की कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। हालांकि उन्होंने इस बैठक को ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया।
एनडीए सरकार के दबाव में अब तक पांच राज्यों के राज्यपाल बीएल जोशी (यूपी), एमके नारायणन (पश्चिम बंगाल), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़), अश्विनी कुमार (नगालैंड) और बीवी वांछू (गोवा) इस्तीफा दे चुके हैं। जबकि एचआर भारद्वाज (कर्नाटक) और देवानंद कंवर (त्रिपुरा) पिछले महीने रिटायर हो चुके हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]