जिला जेल में हुई तोड़फोड़ व आगजनी में अधिकारी मिले दोषी

Uncategorized

jailफर्रुखाबाद : जिला जेल फतेहगढ़ में बैरिक की दीवार काटकर बंदी की फरारी और बाद में जेल के भीतर हुए उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में निर्दोष कैदियों को फंसाये जाने की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गयी थी। आयोग के निर्देश पर हुई जांच में शिकायत की पुष्टि हुई है। एसडीएम अमृतपुर ने जेल अधीक्षक सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
जिला जेल के एक कैदी द्वारा बैरिक की दीवार काटकर फरार होने व जेल अस्पताल में एक कैदी की मौत के बाद बंदियों के उत्पात के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में निर्दोष बंदियों को फंसाये जाने की शिकयत मानवाधिकार आयोग से की गयी थी। आयोग के आदेश पर जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने एसडीएम अमृतपुर को मामले की जांच सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार एसडीएम अमृतपुर ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि की गयी है। घटनाओं के लिए तत्कालीन जिला जेल अधीक्षक व जेलर सहित आधा दर्जन बंदी रक्षकों को दोषी ठहराया गया है।