फर्रुखाबाद: नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना में हुए तिहरे हत्या कांड में पुरे दिन चले बबाल के बाद आखिर प्रशासन को ग्रामीणों के सामने झुकना पड़ा और अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर मृतक के घर के बाहर पीएसी तैनात कर दी है तथा कहा है की गांव में अस्थायी चौकी भी बनाई जाएगी| जिसके बाद परिजन शव उठाने के लिए तैयार हुए|
सुबह तकरीवन 10 बजे अबधेश की चौपाल पर बैठे श्यामवीर, मुन्ने खां, अमरुद्दीन, बाहर सिंह को गोली मार दी गयी थी| जिसमे श्याम वीर मुन्ने खां, अमरुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमे श्याम, मुन्ने खां की मौके पर ही मौत हो गयी थी| जबकि अमरुदीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था|
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था| और आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने की मांग की| जिस पर देर शाम अपर अधीक्षक रामभुवन चौरसिया आदि अधिकारियो|
जिसके बाद अपर पुलिस चौकी अपर अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने कहा की ग्राम बबना में पीएसी तैनात कर दी गयी है| और चौकी भी अस्थायी रूप से बनायी जाएगी| एएसपी केआश्वासन के बाद ही सभी परिजनों ने शव का पंचनामा भरने की हामी भरी| वही प्रशासन रात में ही शवो के पोस्टमार्टम कराए जाने की जुगाड़ कर रहा है|