सदर विधायक के खिलाफ अनशन कर रहे मृतक सिपाही के परिजनों को पुलिस ने उठाया

Uncategorized

tomar uppफर्रुखाबाद: बीते कुछ माह पूर्व फतेहगढ़ कोतवाली के जीप चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी थी| जिस मामले में हत्या कराये जाने का आरोप परिजनों ने सदर विधायक विजय सिंह पर लगाया था| मैनपुरी जिले के मूल निअव्सी सिपाही के परिजन बीते तीन से मैनपुरी मुख्यालय पर अनशन कर रहे थे| जिन्हें पुलिस ने आज जबरन हटा दिया|
कई दिनों से मामला मैनपुरी जनपद में चल रहा है| सिपाही बिजेंद्र कुमार सिंह तोमर की पत्नी सर्वेश तोमर अपने बच्चों के साथ कई दिनों से अनशन कर रही थी| पीड़ितो ने तम्बू आदि भी लगा रखा था पहले पुलिस ने सभी को समझाया और जब परिजन अनशन खत्म करने को तैयार नही हुए तो बीती रात पुलिस ने परिजनों को जबरन अनशन से उठा दिया| आरोप है की अनशन कर रही महिलाओ के साथ अभद्रता की गयी|
पुलिस की अभद्रता व मारपीट से अनशनकारियों में शामिल मृतक के बड़े भाई राजकुमार तोमर व अन्य परिजन घायल भी हो गये|