वांट तथा माप विभाग में व्यापार मंडल का हंगामा, रिश्वतखोरी का आरोप

Uncategorized

vyaapar mandalफर्रुखाबाद: शहर के कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर वांट तथा माप विभाग के कर्मचारियों ने बिना उनकी मौजूदगी में छापा मारा और जब व्यापारी नही मिला तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया| जिस पर व्यापार मंडल ने नेकपुर चौरासी स्थित कार्यालय पर जमकर गदर काटा और भविष्य में इस तरह से बाजार में बिना जानकारी के व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी| पदाधिकारियों ने विभाग के कर्मचारियों पर रिश्वत खोरी करने का आरोप भी लगाया|
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष इस्लाम चौधरी के नेतृत्व में तकरीवन एक दर्जन पदाधिकारी वांट तथा माप कार्यालय पंहुचे तथा मौके पर मौजूद उप निरीक्षक को ज्ञापन दिया| इस दौरान व्यापार मण्डल के मण्डल अध्यक्ष बंटी सरदार ने उप निरीक्षक पर बाजार में व्यापारियों से पैसेबसूलने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा की यदि विभाग अपनी हरकतों से बाज नही आया तो व्यापार मण्डल उन्हें बाजार में घुसने नही देगा और आन्दोलन करेगा|
व्यापारी नेता पुन्नी शुक्ला ने कहा की मिडिया के माध्यम से सूचना देकर जनपद में तिथि व स्थान निश्चित कर कैम्प लगाये जिससे व्यापारी अपना नवीनीकरण करा सके|
संजय गर्ग ने कहा की उनकी गैर मौजूदगी में विभाग ने उनके प्रतिष्ठान पर छापा मारा उस समय उनका पुत्र प्रतिष्ठान पर मौजूद था| जिससे उन्होंने अपने अभिलेख दिखाने को कहा अभिलेख उसके पास नही थे| जिस पर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया| जब की नवीनीकरण की अंतिम तिथि तकरीवन दो माह बाद है|
इस दौरान जिलाकोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मोहित गुप्ता व प्रमोद जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]