बंदूक के हमले से महिला प्रधान सहित आधा दर्जन लोग घायल

Uncategorized

028-225x300फर्रुखाबाद:(कायमगंज) पुराने विवाद में महिला प्रधान सहित आधा दर्जन लोगो को बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया गया| घायलों में महिला प्रधान के ससुर रमेश चन्द्र तिवारी की हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।घायल महिला प्रधान रंजना तिवारी ने बताया कि 2 दिन पूर्व पंतगों को लेकर गांव के ही कृष्ण कुमार अवस्थी के बच्चों में विवाद हो गया था।जिसमें आपसी सुलह के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन दबंगो ने पुन: मामले को तुल दिया|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मुड़ौल में पुराने पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद ने पुन: तूल पकड़ लिया जिस पर दोनों पक्षों के लोगों में जमकर विवाद हुआ। हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्रधान रंजना तिवारी मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे कृष्ण कुमार व उनके परिवार के रामकुमार सुरेश चन्द्र, शिवशरण दयानन्द, आलोक कुमार हाथों में डंडे व लाइसेन्सी बंदूक लेकर घर पर चढ़ आये और मेरे ससुर रमेश चन्द्र तिवारी पर बंदूक से हमला कर दिया। उनकी चीख पुकार पर मैं व मेरे पति जितेन्द्र कुमार उनको बचाने पहुंचे तो मुझ पर बंदूक की बट से प्रहार कर दिया। इसके अलावा सभी ने मारपीट कर हम लोगों को घायल कर दिया।