15 अगस्त से ढाई रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

Uncategorized

petrol_12_08_2014नई दिल्ली:15 अगस्त से पेट्रोल की कीमतों में कटौती हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियां 15 अगस्त से पेट्रोल की कीमतों में ढाई रुपए प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी। पेट्रोल कीमतों को लेकर ऐसा हुआ तो इस माह दूसरी बार कटौती होगी।इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में दिल्ली में 1.09 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.51 रुपये है। इस समय अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमत में औसतन 7.5 डॉलर की गिरावट आई है।