पड़ोसी की पिटाई से दलित रिक्शा चालक की मौत

Uncategorized

rakesh mauutफर्रुखाबाद: अपनी पत्नी को पिट रहे रिक्शा चालक पर पड़ोसी हमलावर हो गये उन्होंने रिक्शा चालक को जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जंहा गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी|
शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला गड्डा घटियाघाट रोड निवासी 50 वर्षीय रिक्शा चालक राकेश पुत्र गंगाराम जाटव अपने परिवार के साथ रहता था| वह दारु पीने का आदि था| दारू के नशे में वह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ आये दिन मारपीट व गालीगलौज करता था| बीती रात तकरीबन साढ़े दस बजे राकेश जाटव रोज की तरह दारू पीकर घर पंहुचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा| रोज-रोज पत्नी को पीटने का विरोध उसके पड़ोसी लाइट डेकोरेशन कारीगर रामदेव जाटव व उसके भाई रक्षराम ने किया और कहा की अगर अब पत्नी को मारा तोठीक नही होगा|
जिस पर राकेश का विवाद पड़ोसी रामदेव व उसके भाई से हो गया और दो ने मिलकर उसे जमकर पीट दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| घायल अवस्था में उसे रात तकरीवन 11 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा उसकी उपचार के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गयी| मृतक राकेश के एक 8 वर्षीय पुत्र निशांत, पांच वर्षीय पुत्री भारती और एक दुद्मुही पुत्री दिव्यांशी है| मौत की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस शव को पोस्मार्टम की तैयारी कर रही है|