रक्तदान कर सुभाषचन्द्र के नारे को जीवंत किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद : समाजसेवी संस्था अमर ज्योति एसोसिएशन की ओर से बुधवार को डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल के सभागार में आजादी के क्रांतिवीर नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर गोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 राकेश कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर रक्तदान कराना प्रारम्भ किया। इस मौके पर 6 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और 10 लोगों ने पंजीकरण कराया।

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में शिवशरण मिश्र ने कहा कि ऐसे अवसर पर संस्था के सदस्यों ने रक्तदान कर नेता जी द्वारा दिये गये नारे ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’ को जीवंत किया तथा अमर ज्योति के आदर्श नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को परिभाषित करते हुए यतेन्द्र सिंह चौहान ने नेता जी द्वारा दी गयी राष्ट्रहित में कुर्बानी का संस्मरण सुनाया तथा इसी संदर्भ में राम जी बाजपेयी, संदीप सिहं एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे।

रक्तदान करने वालों में कौशलेन्द्र पाण्डेय, विष्णुनारायण दीक्षित, राजेश अग्निहोत्री, प्रमोद कुमार तिवारी, प्रणव दुबे उर्फ बंटी व स्वदेश त्रिवेदी आदि शामिल हैं।

मुख्य अतिथि डा0 राकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करना समाजसेवा व राष्ट्रसेवा का परिचायक है। उन्होंने संस्था को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनायें दी व सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नरेश चन्द्र शर्मा, मनमोहन कटियार, सतीश चन्द्र कटियार, लल्लन अग्निहोत्री, प्रधान पति रामरस पाल, नन्हें, विमल किशोर, श्याम किशोर, राजेश दुबे, अरविंद बाल्मीक, वीरेन्द्र दीक्षित, आदि लोग मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीकृष्ण चतुर्वेदी ने व संचालन नृपेन्द्र सिंह पाण्डेय ने किया।