फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर के मजरा क्ठेरियां नगला रखा में लोगो को इंद्रा आवास देने के नाम पर हजारो रुपये ठगे गये| लेकिन बाद में आवास अपने चहेते लोगो को दे दिये गये है| रुपये देने के बाद भी आवास ना मिलने से ग्रामीणों में प्रधान के खिलाफ रोष है| यह इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की तैयारी कर रहे है|
मजरा के निवासी ग्रामीण महेन्द्र पुत्र लवकुश जाटव, मलखान पुत्र सुरेश, आमिर हसन पुत्र शहजादे शाह ने बताया की उन लोगो से ग्राम प्रधान ने तकरीवन 18 महीने पहले कालोनी देने के नाम पर पांच-पांच रुपये लेकर चलता कर दिया लेकिन गरीब दलितों को कालोनी के नाम पर ठेंगा दिखा दिया गया है| लेकिन प्रधान मटरू यादव का कहना है की उसने किसी से भी पैसे नही लिए और कालोनी भी पुरे गांव में तीन ही मिली है| प्रधान के अनुसार इंद्रा आबास जोगराज पुत्र बनवारी, धर्मेन्द्र पुत्र रामनिवास, मलिखान के नाम है|