गौहर अली हत्याकांड: नशीला जूस पिला 15 मिनट तक चलाई गयी थी गौहर की गर्दन पर छुरी

Uncategorized

gauhar ali 234फर्रुखाबाद: बीते दिनों जयपुर के जरदोजी कारीगर गौहर अली की गला काट कर हत्या के ममाले में पुलिस ने उसके साथी कासिम को भी दबोच लिया है| कासिम ने बताया की जावेद ने गौहर अली को नशीला जूस पिला कर उसका गला तकरीवन 15 मिनट तक काटा था|
पकड़े गये आरोपी कासिम पुत्र निशाद निवासी मोहल्ला अछियाबाग ने बताया की वह जावेद के साथ गौहर को छोड़ने के लिए जा रहा था उसी दौरान जब तीनो टाउनहाल तिराहे पर पंहुचे तो जावेद ने गौहर व कासिम को जूस पिलाया और फिर मोटरसाईकिल पर सबार होकर हथियापुर की तरफ पंहुचे| कासिम के अनुसार तब तक गौहर बेहोश हो गया था| सुनसान देखकर जावेद ने बाइक खड़ी की और गौहर का गला काटना शुरू किया जिस पर कासिम डर गया और उसने भागना शुरू कर दिया इस बात पर जावेद ने घमकी दी की अगर भागो गे तो तुम्हे भी मार दूंगा| जिसके बाद जाबेद ने तकरीवन 15 मिनट तक जावेद ने गौहर का गला कटा और बाद में उसके ही बैग में उसका सर रख कर उसमे ही चाकू रखा गंगा में ले जाकर फेक दिया| फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है|

दरदोजी व्यापारी गौहर अली उर्फ रिंकू की हत्या करने से पूर्व उसे नशीला जूस पिलाकर बेहोश किया गया था। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज शहर कोतवाली के निवासी स्वर्गीय निशाद के 16 वर्षीय पुत्र कासिम को दबोच लिया। कासिम ने बताया कि वह 2500 रूपये महीने पर घुमना बाजार स्थित अकरम कुरेशी के होटल पर नौकरी करता था। होटल पर आने के दौरान जावेद से जान पहचान हो गई थी। बीते दिनो जब जावेद के घर के सामने से गुजर रहा था तभी जावेद ने मुझे रोक लिया और कहा कि मेरे साथ चलो। गौहर अली की ओर इशारा किया कि इन्हे छोड कर आना है।

जावेद बाइक से तहसील के तिराहे पर पहुंचा। वहां मौसमी के 2 गिलास जूस बनवाये। एक गिलास मुझे व दूसरा गौहर अली को दिया। उसके बाद तीनो लोगो ने एक एक बोतल कोल्डड्रिक पिया। नशीला जूस होने के कारण गौहर अली बेहोश हो गया। हथियापुर के निकट सूनसान स्थान पर जावेद छुरी से गौहर की गर्दन काटने लगा। तो मै घबराकर भागने लगा तभी जावेद ने मुझे पकड लिया और कहा कि यदि भागोगे तो तुम्हे भी मार डालेगे। करीब 15 मिनट तक जावेद छुरे से गौहर अली की गर्दन काटता रहा। बाद में गौहर अली के बेग में ही उसकी गर्दन छुरी व मोबाइल फोन को रखा।

बाइक से घटियाघाट जाकर बैग को गंगा में फेंक दिया। घटना के बाद से मै घर से कही नही गया और आज भी घर पर मौजूद था। तभी पुलिस पकड लाई है। थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह ने बताया कि गौहर अली के मामले में जावेद को बाइक से आगरा जाते समय कायमगंज मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जावेद से गौहर अली की हत्या में प्रयोग की गई बाइक तथा उससे लूटे गये 65 हजार रूपये बरामद हुये। जावेद की निशादेही पर हथियापुर तिराहे के निकट गौहर अली की हत्या में प्रयोग की गई छुरी भी बरामद कर ली गई।

पुलिस के इस वर्क आउट में हत्या में प्रयोग की गई छुरी पर सवालिया निशान लग गया है। जावेद व कासिम ने मीडिया को बताया कि उन्होने हत्या में प्रयोग की गई छुरी गौहर अली के सिर के साथ गंगा में फेंक दी है। तो फिर पुलिस ने जादुई ढंग से कौन सी छुरी बरामद कर ली है। बताया गया है कि जब स्वाट टीम ने पुलिस लाइन स्थित कालकोठरी में जब जावेद को बिजली के तगडे झटके दिये थे।

पुलिस की कार्रवाई में छेद होने के कारण किसी भी अधिकारी ने इतने बडे गुडवर्क के मामले में मीडिया से वार्ता नही की। जब कि छोटी सी घटनाओ में पुलिस के आलाधिकारी मीडिया से वार्ता कर घटना की जानकारी देते है।