फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने सदस्ता अभियान के तहत यह मांग उठाई है की कालेजो में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाने की मांग की है| इसके साथ ही कहा है की संगठन प्रतिएक जिले में सदस्यता अभियान चलाएगा|
एबीबीपी ने गुरुवार को सदस्यता अभियान के तहत भारतीय महाविधालय के गेट पर कैम्प लगाकर सदस्य बनाये| संगठन के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा है की विधार्थी परिषद 15 जुलाई से 6 सितम्बर तक प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान चलाएगी| जिसके माध्यम से युवाओ को शिक्षक सदस्य बना कर विधार्थी परिषद की कार्यप्रणाली को सिखाया जायेगा|
इसके साथ ही कहा है की शहर में बढ़ रही प्रवेश की समस्या से छात्र/छात्राए काफी परेशान है| जिसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय को महा विधालय के प्राचार्य अपने स्तर से पत्र भेजेकर 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाने की मांग करे|
इस दौरान सदस्यता अभियान में संगठन के उपाध्यक्ष डॉ विश्राम सिंह यादव, डॉ मनमोहन गोस्वामी, राधा वर्मा, राजेश कुमार नगर सदस्यता प्रमुख आकाश वाजपेयी, जिलाप्रमुख अखिलेश पाण्डेय, सह-विभाग संयोजक मनोज शुक्ला, संजय सिंह , सदस्यता टीम के प्रभारी नगर मंत्री शिवम् मिश्रा आदि मौजूद रहे |