परिवार नियोजन से परिवार में रहती खुशहाली: जिलाधिकारी

Uncategorized

JNSKHYAफर्रुखाबाद: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत “जनसंख्या स्थिरता पखवाडा” कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर व दीप जलाकर करने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा की वह जागरूक आदमी है जो परिवार नियोजन का इस्तेमाल कर रहा है| क्यों की परिवार नियोजन से परिवार में खुशहाली आती है|
NASBNADIजिलाधिकारी ने लोहिया अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद “जनसंख्या स्थिरता पखवाडा” मेले का निरिक्षण किया| परिवार नियोजन की जानकारी के लिए लगाये गये विभिन्य स्टालो को देखने के बाद जिलाधिकारी ने मेले में आये लोगो से बात की तथा उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की बात कही| श्री सिंह ने कहा मेले में अधिक से अधिक लोग आये ताकि वह जानकारी ने सके और अपने जीवन को खुशहाल बना सके|
मेले में गर्भ निरोधक व कंडोम के इस्तेमाल, नवजात को स्तनपान कैसे कराए, कापर टी का इस्तेमाल, पुरुष नसबंदी, पुष्टाहार का सही प्रयोग आदि के विषय में जानकारी दी गयी| स्टालो पर मौजूद महिला कर्मियों ने जानकारी दी| भीड़ देख स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की साँस ली|
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार, अपर मुख्यचिकित्साअधिकारी डॉ राजवीर सिंह, डॉ चन्द्र शेखर, लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे|