72 हजार शिक्षक भर्ती- “ऑनलाइन” नहीं ऑफलाइन वाली हो रही है भर्ती

Uncategorized

teacher jobडेस्क: प्रदेश में 72 हजार शिक्षक भर्ती में टीईटी पास अभ्यर्थी अब भी असमंजस में हैं। ऑनलाइन और साधारण आवेदन फॉर्म में से किसकी भर्ती है, इसकी जानकारी करने वालों की डायट कार्यालय में भीड़ लगी है। संशोधन की अंतिम तिथि होने के कारण कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।

बहत्तर हजार शिक्षक भर्ती शुरु आत से ही अभ्यर्थियों को परेशान कर रही है। पहले भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद, तो बाद में सुप्रीम कोर्ट में लंबी लड़ाई चली। अब आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी ने परेशान किया। एक नई परेशानी फिर सामने आ गई है। यह परेशानी ऑन लाइन फॉर्म और साधारण फॉर्म के बीच है। दरअसल, 2011 में मायावती सरकार ने भर्ती निकाली थीं तो डाक से साधारण आवेदन फॉर्म मांगे गए थे। मगर, सरकार बदलने के बाद इस भर्ती के लिए दोबारा ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए। इसे लेकर ही अभ्यर्थियों में असमंजस है।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले भी डायट में अपना ड्राफ्ट और आवेदन फॉर्म जमा कराने पहुंच रहे हैं। जब उनका फॉर्म लेने से मना किया जाता है, तो वह अड़ जाते हैं। डायट कर्मचारी उन्हें समझा समझा कर थक गए हैं। उन्होंने बताया कि यह भर्ती पहले विज्ञापन के आधार पर की जा रही है। इसमें साधारण आवेदन करने वाले ही पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]