टीईटी प्रत्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

Uncategorized

bjp shivangफर्रुखाबाद: प्रशिक्षु शिक्षक चयन को लेकर सर्वर डाउन होने से अभियार्थियो को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है| जिस पर बीते दिन ही जेएनआई ने इस समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| जिस पर बीजेपी युवा मार्चा ने अब प्रत्यावेदन करने की अंतिम तिथि बढाने की मांग की है|
युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी ने भेट की और मांग की है की प्रत्यावेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण अभियर्थियो के फार्म अभी तक नही निकल पाये है| वही प्रत्यावेदन फार्म को विभिन्न जिलो के डाकघरों में छात्र-छात्राओं की लम्बी लाइन लगी है इसका भी समय बढाया जाये| इसके साथ ही युवामोर्चा ने मांग की है कि की जिले के विभिन्न उप केन्द्रो में भी रजिस्ट्री बुकिंग की व्यावस्था जाए|
इस दौरान युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, मिडिया प्रभारी राजीव मिश्रा, प्रबल त्रिपाठी, प्रमोद वाजपेयी नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, नगर महामंत्री सूरज भादौरिया, हिमांशु यादव, शिवम् राठौरआदि लोग मौजूद रहे|