पुलिस ने दबोचा शातिर कुंदन यादव

Uncategorized

KUNDAN YADAVफर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से पुलिस की नाक में दम कर रहे कुंदन यादव को पुलिस ने आखिर बुधवार को दबोच ही लिया| कुंदन पर कई गम्भीर मामले कोतवाली में दर्ज है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के घोडा नखास निवासी शातिर कुंदन यादव को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी| लेकिन वह उनके हत्थे नही चढ़ रहा था| बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पक्के पुल से गिरफ्तार कर लिया| कुंदन के गिरफ्तार होने से पुलिस राहत की साँस ली है|
विदित हो की नालामछरठा से लेकर अंगूरीबाग़ क्षेत्र पर उसने अपनी दबंगई के बल पर दहशत फैला रखी थी| कुंदन पर चार दिसम्बर 2012 को किराना बाजार निवासी इसरत ने मकान किराये पर ना देने के कारण उस पर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था|
15 मई को 2014 को घोडानखास निवासी दिलशाद खलीफा पर कुंदन व उसके साथियों ने जमीन पर गिराकर मारपीट कर फायर झोका था| दिलशाद ने कुंदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था|
वही इसी आरोपी कुंदन यादव से मिली भगत रखने के आरोप में घोडा नखास चौकी के सिपाही कमलेश को निलंबित कर दिया गया था|
18 मई 2014 को कुंदन ने सब्जी विक्रेता जावेद के साथ अपने साथियों के साथ मिल कर मारपीट कर फायर झोका था लेकिन इस मामले में वह पुलिस की कलम के नीचे नही आ पाया| फ़िलहाल और कई मामले भी कुंदन पर दर्ज है पुलिस उसके सभी मुकदमो पर विचार कर रही है|
वही कई महीनों ने फरार चल रहे कुंदन ने बताया की पुलिस उसके साथ रोज बैठती थी और उसके सम्पर्क में थी लेकिन उसे गिरफ्तार नही कर रही थी जिस कारण मै अस्वस्थ हो गया की पुलिस गिरफ्तार नही करेगी| लेकिन अचानक पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया यह समझ में नही आया|