भारत के नागर‌िकों को म‌िलेगा अलग पहचान पत्र

Uncategorized

Rajnath Singhडेस्क: सरकार देश के सभी मूल नागरिकों को राष्ट्रीय पहचान पत्र देगी। इसके लिए तय समय सीमा में एक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) बनाया जा रहा है। इस रजिस्ट्रार में भारत के मूल नागरिकों का नाम शामिल किया जाएगा।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में करोड़ों की संख्या में रह रहे अवैध घुसपैठियों और प्रवासियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अब मूल नागरिक और नकली नागरिकों की पहचान का वक्त आ गया है।

उन्होंने सदन को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संबंधित घटकों के साथ बैठक कर इस संबंध में कई अहम फैसले लिए हैं।

इसके तहत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर योजना को मिलाकर एनपीआर डेटा बेस बनाने पर जोर दिया गया है। इसकी मदद से सभी मूल नागरिकों की पहचान कर उन्हें एनपीआर सूची में डाला जाएगा।

यह योजना तय समय सीमा में पूरी की जाएगी। इसमें आधार कार्ड धारकों की तस्दीक नए पैमाने के तहत की जाएगी। एनडीए सरकार का मानना है कि हर आधार कार्ड धारक भारत का मूल नागरिक हो यह जरूरी नहीं है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]